top of page
पुलिस के मुताबिक गौरव की मौत के राज से जुड़े अब कुछ ऐसे सवाल सामने आए हैं जिनकी बिनाह पर शक की सूई गौरव के ही घरवालों की तरह घूम गई है। गौरव तिवारी की कुछ ऐसी एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें गौरव के गले पर वो निशान साफ देखा जा सकता है जो उनके सुसाइड के बाद बना था और दूसरी तस्वीर उनके घर के बाथरूम की है जहां गौरव ने आत्महत्या की थी
bottom of page